10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….लंबित इंदिरा आवासों को शीघ्र पुरा करें : बीडीओ

हरिहगंज व पीपरा के प्रखंड के पंचायत सेवकों की बैठकहरिहरगंज(पलामू). शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रभाकर ओझा की अध्यक्षता में हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के पंचायत सेवकों की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने कई निर्देश दिये. उन्होंने हरिहरगंज प्रखंड में 2012-13 के 95,2013-14 के 133,पीपरा प्रखंड के 2012-13 के 97,2013-14 के 72 व […]

हरिहगंज व पीपरा के प्रखंड के पंचायत सेवकों की बैठकहरिहरगंज(पलामू). शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रभाकर ओझा की अध्यक्षता में हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के पंचायत सेवकों की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने कई निर्देश दिये. उन्होंने हरिहरगंज प्रखंड में 2012-13 के 95,2013-14 के 133,पीपरा प्रखंड के 2012-13 के 97,2013-14 के 72 व 2014-15 के 12 लंबित इंदिरा आवासों को अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 2014-15 का एक भी आवेदन लाभुकों के द्वारा नहीं दिये जाने पर पंचायत सेवकों को फटकार लगायी. कहा कि आवंटन पड़ा हुआ है. शीघ्र ही लाभुकों के बीच उसका वितरण करना सुनिश्चित करें. वहीं इएफएमएस को पंचायत स्तर पर लागू करने के लिए, मुखिया व पंचायत सेवक के डिजिटल हस्ताक्षर को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बीडीओ श्री ओझा ने जॉब कार्ड आदि पेंशनधारी को आधार कार्ड से जोड़ने का भी निर्देश दिया. चालू वित्तीय वर्ष में हरिहरगंज प्रखंड में 2007 व पीपरा प्रखंड के 1003 कंबल का आवंटन होने की बात कही. कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण मुखिया व किसी पंचायत प्रतिनिधि द्वारा कंबल का वितरण नहीं किया जायेगा, इसके लिए पंचायत सेवक स्वयं पहल करें. उन्होंने कहा कि कंबल का वितरण वृद्धावस्था पेंशन धारी, विधवा, विकलांग को प्राथमिकता सूची में रखते हुए करें. मौके पर हरिहरगंज बीपीओ सोनू कुमार, पीपरा बीडीओ वैभवकांत आदर्श, बीसीओ सुनील चौधरी, पंचायत सेवक वीरेंद्र सिंह, पंचायत सेवक विश्वनाथ सिंह, कामेश्वर सिंह, मुरारी राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें