डीसी ने की विकास योजना की समीक्षा बैठकमेदिनीनगर. पलामू में वैसे अभियंता जो एक वर्ष से अधिक समय से वेतन नहीं ले रहे हैं, वेतन नहीं मिलने के कारण उनके द्वारा पे स्लिप या अन्य आवश्यक कागजात नहीं देना है. वैसे अभियंता के बारे में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पहले वह अपने सर्विस रिकॉर्ड को ठीक करें, उसके बाद कार्य करें. गुरुवार को विकास की समीक्षा बैठक के दौरान पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने यह आदेश दिया है. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि स्पेशल डिवीजन के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने एलपीसी जमा नहीं किया है, जिसके कारण उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया गया. बैठक में उपायुक्त श्री झा ने कहा कि पलामू के पंचायतों में जो पंचायत सचिवालय का निर्माण हुआ है, उसका भौतिक सत्यापन रिपोर्ट जमा किया जाये, इसके लिए जिले के 20 प्रखंड में कमेटी का गठन किया गया है, जो योजना की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके अलावा इंदिरा आवास योजना के बारे में कहा गया कि जिन लाभुकों का इंदिरा आवास मिला है, उनमें से यदि किसी का खाता नहीं खुला है, तो शीघ्र खाता खोल कर उन्हें चेक उपलब्ध कराया जाये. बैठक में पांकी बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया. बीडीओ पर निर्देश का अनुपालन नहीं करने का आरोप है. इसके अलावा बैठक में यह बताया गया कि मनरेगा में वैसे मजदूर जिनका एक से अधिक खाता है, उनके नाम सिर्फ एक ही खाता रहेगा, इसके लिए खाता को आधार कार्ड से लिंकअप करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, सदर एसडीओ एसके वर्मा, हुसैनाबाद एसडीओ उदयकांत पाठक, डीआरडीए के निदेशक मोहम्मद हैदर अली, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शांति पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
पांकी बीडीओ से स्पष्टीकरण
डीसी ने की विकास योजना की समीक्षा बैठकमेदिनीनगर. पलामू में वैसे अभियंता जो एक वर्ष से अधिक समय से वेतन नहीं ले रहे हैं, वेतन नहीं मिलने के कारण उनके द्वारा पे स्लिप या अन्य आवश्यक कागजात नहीं देना है. वैसे अभियंता के बारे में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पहले वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement