पांकी (पलामू) : औरंगा बराज विस्थापित संघर्ष मोरचा द्वारा शनिवार को आहूत पांकी बंद का व्यापक असर देखा गया. बंद के दौरान बसों का परिचालन ठप रहा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बाजार क्षेत्र की सभी दुकानें भी बंद रही. राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में बंद समर्थक सड़क पर उतरे.
लोगों से बंद को सफल बनाने का अपील की. बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. बंद के दौरान राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष तौकीर आलम, राजेंद्र चौरसिया, पुरुषोत्तम चौरसिया, राधेश्याम सिंह, मुन्नी सिंह, सुनीता देवी, चिंता देवी सक्रिय थे.