मेदिनीनगर. विश्रामपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा विस क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र की जनता ने धनबल पर चुनाव लड़ने वाले व जातीय समीकरण को जनता ने ध्वस्त कर दिया. भाजपा के पक्ष में आम वगोंर् ने बढ़चढ़ कर मतदान किया है.
भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साह व जोश के साथ लगे रहे. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कुछ जगहों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता हरिजन व गरीबों को मतदान नहीं करने दिया. उन्होंने कहा कि जनता अपना फैसला भाजपा के पक्ष में दे दिया है. उन्होंने कहा कि अन्य दलों को नकार दिया. उन्होंने भाजपा के वरीय नेताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया है.