13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को चुनौती के रूप में लें : संजय सिंह यादव(फोटो)

पांच को करेंगे नामांकनहुसैनाबाद(पलामू). हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से चुनाव को चुनौती के रूप में लेने का आह्वान किया है. पांच नवंबर को होनेवाले नामांकन की सफलता के लिए आहूत बैठक में विधायक श्री यादव ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का अवसर दिया था. […]

पांच को करेंगे नामांकनहुसैनाबाद(पलामू). हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से चुनाव को चुनौती के रूप में लेने का आह्वान किया है. पांच नवंबर को होनेवाले नामांकन की सफलता के लिए आहूत बैठक में विधायक श्री यादव ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का अवसर दिया था. जनता के उम्मीद के अनुरूप कार्य करने के लिए ईमानदारी के साथ प्रयास किया है. चुनाव में प्रत्याशी तो प्रतीक मात्र है, कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं. इसलिए कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता के साथ चुनावी समर में जुटने की जरूरत है. विधायक श्री यादव ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास के जो कार्य हुए हैं, उसे जन-जन तक ले जाने की जरूरत है. न सिर्फ विकास बल्कि विकास के साथ-साथ सामाजिक भाईचारे की डोर मजबूत हो, इसके लिए भी उन्होंने सक्रियता के साथ काम किया है. बैठक में कहा गया कि पांच नवंबर को विधायक श्री यादव राजद प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल करेंगे. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता व आमलोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता कमाख्यानारायण सिंह व संचालन कलामुद्दीन खान ने किया. बैठक में जिप सदस्य मदन पासवान, प्रमुख राजकुमारी देवी, भरत पासवान, मजमुद्दीन अंसारी, खुर्शीद खां, सैयद नइम, राजेश सिंह, विनय सिंह यादव, राजमुनी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें