14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नूर मोहम्मद बने जेनरल खलीफा

मेदिनीनगर. रविवार की शाम में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा का चुनाव किया गया. इसे लेकर पहाड़ी मुहल्ला स्थित करबला में मुसलिम समाज के लोगों की बैठक हुई. पुरानी कमेटी को भंग किया गया. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के पूर्व खलीफा सोहराब अली ने की. बैठक में कमेटी के जेनरल खलीफा का चुनाव सर्वसम्मति […]

मेदिनीनगर. रविवार की शाम में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा का चुनाव किया गया. इसे लेकर पहाड़ी मुहल्ला स्थित करबला में मुसलिम समाज के लोगों की बैठक हुई. पुरानी कमेटी को भंग किया गया. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के पूर्व खलीफा सोहराब अली ने की. बैठक में कमेटी के जेनरल खलीफा का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. लोगों ने नुर मोहम्मद तुल्लू को खलीफा पद के लिए नाम का प्रस्ताव दिया, जिसे बैठक में शामिल लोगों ने समर्थन देकर पारित कर दिया. इसके अलावा गुड्डू खान को कमेटी का नायब खलीफा चुना गया. नुर मोहम्मद तुल्लू को कमेटी का खलीफा व गुड्डू खान को नयाब चुने जाने पर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की जोंड के सदर कमरूद्दीन अंसारी ने मुबारकवाद दी है. इधर कमरू अंसारी ने बताया कि सोहराब अली को अजमेर जाना था, उन्होंने मुहर्रम को देखते हुए अजमेर की यात्रा को स्थगित कर दिया है. बैठक में अजहर रब्बानी, शाहिद खान, हाजी ललन, हाजी शमीम, पप्पू खां केल्हार, इमामुद्दीन खान, नन्हे खान, मोहम्मद नेयाज अहमद, शब्बू खान, मोबिन खां, परवेज सिद्दकी, आजाद खान, मुश्ताक शाह, मुस्तफा, मोबिन अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें