10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह पर चला सफाई अभियान

पोलपोल(पलामू). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोलपोल पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमा में प्रभारी प्रधानाध्यापक हर्षरमण बाड़ा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इसकी शुरुआत विद्यालय परिसर से की गयी. इसके बाद पूरे गांव के चौक-चौराहे व गलियों की सफाई की गयी. मौके पर श्री बाड़ा ने […]

पोलपोल(पलामू). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोलपोल पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमा में प्रभारी प्रधानाध्यापक हर्षरमण बाड़ा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इसकी शुरुआत विद्यालय परिसर से की गयी. इसके बाद पूरे गांव के चौक-चौराहे व गलियों की सफाई की गयी. मौके पर श्री बाड़ा ने कहा कि सफाई जीवन के लिए जरूरी है. सबकी भागीदारी से ही स्वच्छ गांव का निर्माण हो सकता है. लोगों को जागरूक होकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए. इसके पहले हाथ धुलाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत महात्मा गांधी के तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी. पारा शिक्षक राजीवरंजन पांडेय ने बच्चों को यह बताया कि भोजन करने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोना जरूरी है. मौके पर विभाश्री शाहदेव, सरोज मिश्रा, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, रामरति भुइयां, वार्ड सदस्य शकुं तला देवी व कई ग्रामीण मौजूद थे.हाथ धोना जरूरी : मुखियापांकी. पांकी प्रखंड के ताल व लोहरसी पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों को स्वच्छ रहने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि हाथ में रोगाणुओं का संपर्क होते रहता है, जिससे बीमारी का खतरा बना रहता है. इससे बचाव के लिए भोजन करने से पहले व साबुन की हाथ की धुलाई करना जरूरी है. इसी तरह शौच के बाद भी हाथ की धुलाई करना जरूरी है. मौके पर ताल पंचायत के मुखिया बिंदु सिांह, लोहरसी पंचायत की मुखिया चिंता देवी, अभियंता नीरज कुमार, समन्वयक पंकज कुमार,संजय कुमार गुप्ता,कुलदीप महतो सहित कई लोग मौजूद थे.शिकारपुर मध्य विद्यालय में चला सफाई अभियान हरिहरगंज. शिकारपुर मध्य विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया. प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चलाये गये सफाई अभियान की शुरुआत विद्यालय परिसर से की गयी. विभिन्न चौक-चौराहे, स्वास्थ्य केंद्र आदि की सफाई की गयी. बच्चों को अभियान महत्व को भी बताया गया. मौके पर नरेश प्रसाद, अरुण कुमार, रामकुमार, उमेश प्रसाद, सरोज कुमार, विजय पासवान, अशोक सिंह, राजू मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें