10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के सभी सीटों पर चुनाव लडेगी नौसंमो : कृपाल

मोरचा के सदस्यों का राकांपा में जाने की बात गलतमेदिनीनगर. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानुप्रताप शाही के नेतृत्व वाली नौजवान संघर्ष मोरचा पलामू के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मोरचा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव लड़ने के इच्छुक मोरचा नेताओं से बायोडाटा मांगा गया है. जिलाध्यक्ष के पास यह बायोडाटा जमा किया […]

मोरचा के सदस्यों का राकांपा में जाने की बात गलतमेदिनीनगर. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानुप्रताप शाही के नेतृत्व वाली नौजवान संघर्ष मोरचा पलामू के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मोरचा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव लड़ने के इच्छुक मोरचा नेताओं से बायोडाटा मांगा गया है. जिलाध्यक्ष के पास यह बायोडाटा जमा किया जा रहा है. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में मोरचा के पलामू जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा कि मोरचा को क्षेत्रीय राजनीतिक दल के रूप में चुनाव आयोग ने मान्यता दी है. चुनाव चिह्न कप-प्लेट आवंटित किया गया है. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मोरचा के सभी कार्यकर्ता भानुप्रताप शाही के नेतृत्व में एकजुट हैं. हरिहरगंज के मोरचा कार्यकर्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, यह बात सत्य से परे है. मोरचा के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट हैं. पलामू प्रमंडल के बेहतरी के लिए मोरचा काम करती है. आज इलाके की जो स्थिति है, वह किसी से छिपा नहीं है. आमलोग यह समझते हैं कि भानुप्रताप शाही के नेतृत्व में ही पलामू प्रमंडल में बदलाव आयेगा. मौके पर मोरचा के जिला सचिव नीरज सिन्हा, मनोज विश्वकर्मा, भागीरथी दुबे, प्रेमशंकर पांडेय, अनिल गुप्ता, रजनीश सिंह, मिठू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें