9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारदिवसीय प्रशिक्षण शुरू

नौडीहा. आइपीपीइ के तहत नौडीहा प्रखंड सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बीडीओ राजेश एक्का ने किया. प्रशिक्षण शिविर में मनरेगा मजदूर, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व मुखिया शामिल हुए. शिविर में मनरेगा से संबंधित कई जानकारी दी गयी. बताया गया कि मनरेगा के तहत कई योजनायें ली जायेगी. मौके पर बीपीओ मोतीलाल […]

नौडीहा. आइपीपीइ के तहत नौडीहा प्रखंड सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बीडीओ राजेश एक्का ने किया. प्रशिक्षण शिविर में मनरेगा मजदूर, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व मुखिया शामिल हुए. शिविर में मनरेगा से संबंधित कई जानकारी दी गयी. बताया गया कि मनरेगा के तहत कई योजनायें ली जायेगी. मौके पर बीपीओ मोतीलाल शर्मा, प्रशिक्षक बसंत विश्वकर्मा, विद्याभूषण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.विद्यालय में चला स्वच्छता अभियाननौडीहा. नौडीहा प्रखंड के ज्वाला प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय गुलबझरी में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गयी. इसकी शुरुआत विद्यालय से की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व मुखिया अजय सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णदेव पाठक ने किया. मौके पर सुरेंद्र प्रजापति, संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.जनधन योजना की दी गयी जानकारीनौडीहा. वनांचल ग्रामीण बैंक नौडीहा बाजार द्वारा नामुदाग में जनधन योजना की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन शाखा प्रबंधक श्यामलाल राय ने किया. शिविर में जनधन योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया. मौके पर बसंत चंद्रवंशी, भरत सिंह, जयदेव मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.मुखिया ने निरीक्षणनौडीहा. नौडीहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोलखाप का निरीक्षण मुखिया अजय कुमार सिंह ने किया. उन्होंने पाया कि समय से पहले ही बच्चों को लंच की छुट्टी दे दी गयी थी. विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनाया गया था. विद्यालय के एक शिक्षक सुनील कुमार गुप्ता अनुपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें