हेडिंग़…डेढ़ करोड़ महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी : त्रिपाठीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि राज्य की महिलाएं अब उपेक्षित नहीं रहेंगी. महिला सशक्तिकरण को प्रभावी बनाते हुए राज्य सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है. सरकार का मानना है कि महिलाएं अपनी परिवार की नींव होती है. जब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो परिवार,समाज व देश मजबूत होगा. इसी सोच के तहत बड़े पैमाने पर महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है. मंत्री श्री त्रिपाठी बुधवार को पुलिस स्टेडियम में आयोजित पलामू प्रमंडलीय महिला स्वयं सहायता समूह महासम्मेलन में बोल रहे थे. मंत्री श्री त्रिपाठी ने सम्मेलन का उदघाटन करने के बाद कहा कि राज्य में डेढ़ लाख समूह का डेढ़ करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए संजीवनी व एनआरएलएम के तहत प्रखंडों का चयन कर काम किया जा रहा है. प्रत्येक समूह में 10 महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. समूह के संचालन व समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार के लिए सरकार अनुदान राशि दे रही है. जब समूह के लोग पूर्ण रूप से व्यवसाय में पारंगत हो जायेंगे, तो उन्हें कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड में बीपीएल व एपीएल की बाध्यता को समाप्त कर जरूरतमंदों को राज्य की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. केंद्र सरकार से भी आग्रह किया जायेगा कि गैर बीपीएल के लोगों को भी केंद्र प्रायोजित योजना का लाभ मिले. महासम्मेलन में मंत्री श्री त्रिपाठी ने चयनित समूहों के बीच किट, रजिस्टर व अन्य सामग्री के अलावा चेक का वितरण किया. पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनती है, उनका जीवन स्तर से ऊंचा उठता है. सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में प्रगति होती है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समूह से जुड़ कर स्वरोजगार के लिए आगे बढ़े. कार्यक्रम का संचालन मिनाक्षी प्रकाश ने की. महासम्मेलन में जेएसएलपीएस के सीइओ परितोष उपाध्याय, पूर्णिमा मुखर्जी आदि ने योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर आरआर मिश्रा, जीएस भगरिया, डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, एसडीओ एसके वर्मा, डीएसपी अजय कुमार, कुमार विकास, विधायक प्रतिनिधि कैसर जावेद, मनोज सिंह, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.229 समूहों को मिला किटमहिला स्वयं सहायता समूह के प्रमंडलीय महासम्मेलन में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने चयनित समूहों के बीच किट व चक्रीय निधि का वितरण किया. महासम्मेलन में प्रमंडल के तीन जिला से चयनित 229 महिला समूहों को किट व दरी दिया गया. 76 समूहों को जल छाजन के तहत 15 हजार रुपये चक्रीय निधि दी गयी. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 460 समूहों को 15 हजार रुपये की चक्रीय निधि दी गयी. 690 समूहों को प्रशिक्षण का समान एवं 2000-2000हजार रुपये दिये गये. मनरेगा व एनआरएलएम के कार्यों के संपादन के लिए सीएफ्टी के 89 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया.प्रदर्शनी व चिकित्सा शिविर लगा महासम्मेलन में चिकित्सा शिविर व प्रदर्शनी लगायी गयी थी. शिविर में डॉ एसके पाठक, डॉ नीलम होरो, डॉ उषाकिरण सिंह, चंद्रमणि ने मरीजों का इलाज किया. वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी, इसके लिए 14 स्टॉल लगाये गये थे.
BREAKING NEWS
लीड़…पुलिस स्टेडियम में महिला स्वयं सहायता समूहों का प्रमंडलीय सम्मेलन
हेडिंग़…डेढ़ करोड़ महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी : त्रिपाठीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि राज्य की महिलाएं अब उपेक्षित नहीं रहेंगी. महिला सशक्तिकरण को प्रभावी बनाते हुए राज्य सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है. सरकार का मानना है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement