तरहसी (पलामू) : मनातू-पदमा पथ पर सेवती पीलो नदी के समीप बीड़ी पत्ता लदा ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक विजय भुइयां सहित ट्रक पर सवार छह मजदूर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार ट्रक मनातू के मिटार जंगल से मेदिनीनगर जा रहा था. नदी के समीप चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया.