सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रशिक्षण

फोटो-नेट से प्रतिनिधि,छतरपुर :पलामू.सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में बुधवार को प्रशिक्षण हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने की. बीपीओ रविशंकर सिंह ने सामाजिक अंकेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि मनरेगा के तहत प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

फोटो-नेट से प्रतिनिधि,छतरपुर :पलामू.सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में बुधवार को प्रशिक्षण हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने की. बीपीओ रविशंकर सिंह ने सामाजिक अंकेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि मनरेगा के तहत प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है. इसके लिए ग्रामस्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी बनेगी. इसमें दो पुरूष व एक महिला शामिल रहेंगे. वर्ष 2014-15 में चल रही योजनाओं का अंकेक्षण किया जायेगा. इसके तहत योजना की उपयोगिता, कार्य की गुणवत्ता,मजदूरी भुगतान सहित अन्य बिंदुओं की जांच की जायेगी. 21 से 29 अगस्त तक ग्रामसभा मुखिया की अध्यक्षता में होगी.

Next Article

Exit mobile version