23 व 24 को सुखाड़ का आकलन करने आयेगी टीम

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू प्रमंडल में व्याप्त सुखाड़ की स्थिति का आकलन टीम द्वारा किया जायेगा. प्रमंडल में सुखाड व अकाल की स्थिति को देखते हुए विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी. इस कमेटी की बैठक बुधवार को रांची में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू प्रमंडल में व्याप्त सुखाड़ की स्थिति का आकलन टीम द्वारा किया जायेगा. प्रमंडल में सुखाड व अकाल की स्थिति को देखते हुए विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी. इस कमेटी की बैठक बुधवार को रांची में हुई. विधायक प्रतिनिधि कैसर जावेद ने बताया कि इस बैठक में यह तय किया गया कि 23 व 24 को टीम पलामू प्रमंडल में रहेगी. पूरी स्थिति को देखने के बाद अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी, ताकि इस इलाके के किसानों को राहत दी जा सके.श्रमिक अस्पताल का शिलान्यास आजमेदिनीनगर. मेदिनीनगर में 300 बेड का श्रमिक अस्पताल बनेगा. इस श्रमिक अस्पताल का शिलान्यास गुरूवार को राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी करेंगे. यह जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने दी. उन्होंने बताया कि मंत्री श्री त्रिपाठी रेडमा में सुबह 10.30 बजे अस्पताल निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version