ओके….हुसैनाबाद को अकाल क्षेत्र घोषित करें

फोटो कैप्सन 2 महा धरना में शामिल लोग जदयू ने महाधरना दिया. प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित करने व जन समस्या को लेकर जदयू के तत्वावधान में शहर के जेपी चौक के समीप महाधरना का आयोजन किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के नेता वृजदेव रजवार ने की. संचालन संजय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

फोटो कैप्सन 2 महा धरना में शामिल लोग जदयू ने महाधरना दिया. प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित करने व जन समस्या को लेकर जदयू के तत्वावधान में शहर के जेपी चौक के समीप महाधरना का आयोजन किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के नेता वृजदेव रजवार ने की. संचालन संजय कुमार सिंह ने किया. महा धरना को संबोधित करते हुे जदयू के नेता व पूर्व विधायक दशरथ कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र पिछले तीन वर्षों से अकाल का दंश झेल रहा है. लेकिन अकाल के सवाल पर किसी जनप्रतिनिधि ने आवाज नहीं उठायी . श्री सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद की धरती को चीरते हुए उत्तर कोयल नहर परियोजना आज बिहार को सिंचित कर रही है. यहां की भूमि बंजर हो चुकी है. इस परियोजना से ब्रांच नहर अगर घाघरा होते हुए बन जाये, तो हुसैनाबाद व हरिहरगंज के किसान इसे लाभान्वित होते . उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रही है. बिजली की समस्या इस क्षेत्र के लिए अभिशाप बन चुकी है. 1972 के बाद क्षेत्र मेंं बिजली के तार व पोल नहीं बदले जाने के कारण इस क्षेत्र में कई बड़ घटनाएं हो चुकी है. कितने मवेशी व लोगों की जान जा चुकी है. फिर भी विभाग व जनप्रतिनिधि द्वारा इस दिशा में ठोस पहल अब तक नही की गयी है. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष राजनारायण पटेल , युवा जिलाध्यक्ष कुश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह,जनकधारी मेहता, जिला उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, अरविंद सिंह, रामप्रवेश सिंह, अफताब आलम, उदय यादव,अवध बिहारी सिंह,मटर ठाकुर, पवन लाल अग्रवाल ,ओम प्रकाश सिंह, विनोद सिन्हा, मनोज चौहान, लवकुश सिंह, मुस्ताफा खान ,राजेश्वर यादव, अखिलेश्वर सिंह,जवाहिर प्रसाद जायसवाल ,रमेश पाल, पंचम सिंह, विनोद , सुदामा सिंह, सरयू सिंह पटेल , शत्रुधन सिंह, जितेंद्र सिंह, रामलाल बैठा समेत कई लोग मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version