एसपी ने की क्राइम मीटिंग, प्रतिवेदित कांडों पर चर्चा की

फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन….नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करें प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में जुलाई माह में प्रतिवेदित कांड से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में विभिन्न थानों में कुल 215 मामले दर्ज हुए थे और इस माह निष्पादित मामलों की संख्या 220 है. बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन….नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करें प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में जुलाई माह में प्रतिवेदित कांड से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में विभिन्न थानों में कुल 215 मामले दर्ज हुए थे और इस माह निष्पादित मामलों की संख्या 220 है. बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पलामू में लंबित मामलों की कुल संख्या 1200 के आसपास है. लंबित मामलों को भी त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने क्राइम मीटिंग की, जिसमें थानावार मामलों की समीक्षा की गयी. एसपी श्री रमेश ने अनुमंडलवार व थानावार लक्ष्य निर्धारित किया है कि कैसे लंबित मामलों का निष्पादन करना है, साथ ही यह कहा गया है कि नक्सली ऑपरेशन में पुलिस अफसर रूचि लें, इस मामले में जो भी लापरवाही दिखायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. यह कहा गया है कि माओवादी के साथ-साथ गैर माओवादी संगठन के प्रति भी पुलिस का रूख सख्त होना चाहिए. सामान्य रूप से कार्रवाई हो. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की गयी. एसपी श्री रमेश ने कहा कि चुनाव के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो तैयारी करनी है, उससे संबंधित निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया है. कहा गया है कि समेकित रिपोर्ट भी तैयार करें. कई पहलुओं पर रिपोर्ट भी मांगी गयी है. बताया गया कि पलामू में जो पुलिस हेल्पलाइन स्थापित की गयी है, उसका सकारात्मक नतीजा सामने आया है. एसपी श्री रमेश ने बताया कि जो भी मामले पुलिस हेल्पलाइन में आये, उसके निष्पादन के लिए जो समय निर्धारित किया गया था, उस निर्धारित समय में मामले का निष्पादन हो गया है. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार,प्रभातरंजन बरवार, पुलिस निरीक्षक इंद्रासन चौधरी, अमरनाथ,ताला सोरेन, थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, संजय मालवीय, व्यास राम,हरिनंदन सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version