ट्रांसफारमर की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी
हरिहरगंज(पलामू) : बिजली समस्या को लेकर हरिहरगंज बसपा के प्रदेश महासचिव सह हुसैनाबाद विस के पूर्व प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता व प्रखंड प्रमुख सीताराम पासवान का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन पर हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के सैकड़ों किसान मौजूद हैं. दूसरे दिन सुबह बीडीओ प्रभाकर ओझा व चिकित्सा पदाधिकारी शकील अहमद अनशनकारियों को समझाने पहुंचे. लेकिन उनकी बात अनशन पर बैठे लोगों ने नहीं सुनी.
बाद में बिजली विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता शकील आलम व सहायक अभियंता अजय कुमार सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे. इनलोगों ने 25 जुलाई तक ट्रांसफारमर लगाने की बात कही. यह बात सुनना था कि सभा में मौजूद लोग आक्रोशित हो गये. दोनों पदाधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. अनशन पर बैठे कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि जब तक बिजली विभाग के महाप्रबंधक अनशन स्थल पर नहीं आयेंगे, तब तक यह अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हरिहरगंज के लिए आवंटित ट्रांसफारमर को साजिश के तहत दूसरे जगह भेज दिया गया है.
हरिहरगंज व पीपरा के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मालूम हो कि हरिहरगंज के पावर सब स्टेशन में जला ट्रांसफारमर व पीपरा प्रखंड में पावर सब स्टेशन निर्माण को लेकर बुधवार से हरिहरगंज के पुराना बस स्टैंड चौक के पास अनशन किया जा रहा है. इस मौके पर उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद, राजकुमार गौतम, प्रमोद रवि, मौलाना इश्तेखार अहमद नूरी, रामपति मेहता, विजय मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.