विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम, वन संरक्षक ने कहा
मेदिनीनगर : उत्तरी वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों व वनकर्मियों ने प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद विचार गोष्ठी व प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि वन संरक्षक अनुप कुमार सिन्हा ने कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण का संतुलन जरूरी है.
पर्यावरण की रक्षा हो, इसके लिए आम आदमी को जागरूक होने की जरूरत है. जब लोग जागरूक होंगे, तभी पर्यावरण की रक्षा होगी. पेड़ों की कटाई रोकने के साथ-साथ पौधा लगाने की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि पौधारोपण का अभियान विभाग द्वारा चलाया जाता है.
जब आम आदमी भी इसमें सहभागी बनेंगे, तो पर्यावरण की रक्षा में सहुलियत होगी. डीएफओ अमरनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण जीवन का आधार है, पेड़-पौधे प्रदूषण से पर्यावरण को बचाते हैं, इसलिए जरूरी है कि अधिकाधिक संख्या में पौधा लगाया जाये. कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया.
इस मौके पर एसीएफ श्यामबिहारी प्रसाद, रेंजर विनोद कुमार विश्वकर्मा, जयप्रकाश ठाकुर, बिरिया भगत, कुमार नारेंद्र, उमा शंकर सिंह, सच्चिदानंद पाठक, अशोक पांडेय आदि मौजूद थे.