हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर थाना के बिलासपुर गांव के चंद्रवंशी परिवार के घर के चापानल से केरोसिन निकलने की चर्चा शनिवार सुबह से ही जोरों पर है. पत्रकारों में भी जिज्ञासा हुई. पत्रकारों का एक दल बिलासपुर गांव पहुंचा. गांव में सकेंद्र सिंह चंद्रवंशी की पत्नी रीता देवी ने पत्रकारों को अपने घर के चापानल को दिखाया.
चापानल के पानी में केरोसिन की गंध होने का प्रमाण मिला. हालांकि इस संबंध में घर की मालकिन रीता देवी ने कहा कि लगातार तीन माह से केरोसिन का गंध पानी में मिल रहा है. रीता देवी ने इसकी सूचना अपने परिजनों व संबंधियों को भी दी है. घर की अन्य महिलाओं ने भी केरोसिन का गंध होने की बात कही हैं. पत्रकारों द्वारा दौरे में भी यह पाया गया कि चापानल के पानी में केरोसिन की गंध है.