छापामारी में विभाग ने आरा मिल को किया ध्वस्त

नावाबाजार : नावाबाजार के रजदीरिया में अवैध तरीके से आरा मिल चल रहा था. इसका खुलासा मंगलवार को हुआ. वन विभाग की टीम ने राजदिरिया गांव में चल रहे अवैध आरा मिल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया. वहा पर रखे लकड़ी को जब्त कर विश्रामपुर वन निगम कार्यालय ले आयी. टीम का नेतृत्व मोहम्मदगंज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 9:28 AM
नावाबाजार : नावाबाजार के रजदीरिया में अवैध तरीके से आरा मिल चल रहा था. इसका खुलासा मंगलवार को हुआ. वन विभाग की टीम ने राजदिरिया गांव में चल रहे अवैध आरा मिल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया. वहा पर रखे लकड़ी को जब्त कर विश्रामपुर वन निगम कार्यालय ले आयी. टीम का नेतृत्व मोहम्मदगंज वन प्रक्षेत्र के क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार कर रहे थे.
वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रजदीरिया में कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से आरा मिल चलाया जा रहा है. इसी सूचना पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान पाया गया कि रवींद्र शर्मा वहां अवैध रूप से आरा मिल चलाया जा रहा था. रवींद्र शर्मा मूल रूप से बिहार के नवीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाला है. वह रजदीरिया में रहकर आरा मिल चल रहा था.
उसे लग रहा था कि रजदीरिया सेफजोन है. यहां पर वन विभाग की टीम नहीं आ पायेगी. इसी कारण वह बेफिक्र हो कर आरा मिल को चला रहा था. इस छापामारी अभियान में वनकर्मी कमेश राम,अमित कुमार सिंह,गौरव कुमार निराला,मिथलेश कुमार,विपुल कुमार राजेश गुप्ता व ओमप्रकाश शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version