बंधन बैंक की शाखा से सीसीटीवी की चोरी, स्कूटी भी ले गये चोर, छानबीन में जुटी पुलिस ने लिया खोजी कुत्ते का सहारा

मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा के श्रीराम पथ में स्थापित बंधन बैंक की शाखा में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने अपने साथ बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा व एक स्कूटी ले गये है. बताया गया कि बैंक का शाखा देवेंद्र तिवारी के मकान में चलता है. शनिवार की रात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 12, 2018 7:38 AM
मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा के श्रीराम पथ में स्थापित बंधन बैंक की शाखा में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने अपने साथ बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा व एक स्कूटी ले गये है. बताया गया कि बैंक का शाखा देवेंद्र तिवारी के मकान में चलता है. शनिवार की रात देवेंद्र तिवारी के घर के सदस्य बाहर गये हुए थे. घर सुना था. जो जानकारी है, उसके मुताबिक देवेंद्र तिवारी अपने परिवार सहित छठ करने गांव गये हुए है. घर को सूना पाकर चोरों ने बैंक में हाथ साफ किया.
साथ ही देवेंद्र तिवारी के घर से नकद 5000 रुपया और जेवर ले गये है. इस संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि श्रीराम पथ में स्थित बंधन बैंक की शाखा में स्वयं सहायता समूह का कलेक्शन सेंटर के रूप में काम होता है. घर सुना था, इसलिए चोरों ने हाथ साफ किया. इससे यह लगता है कि चोरी की इस घटना में स्थानीय लोगों का भी हाथ है. जो घर की गतिविधियों से वाकिफ है. इस बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
प्रथम दृष्टया में यह लग रहा है कि चोरों का निशाना देवेंद्र तिवारी का घर था न की बैंक, पहचान न हो सके. इसलिए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की चोरी की है. इस मामले में पुलिस ने खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया. लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन होगा.

Next Article

Exit mobile version