17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित रूप से करें छापामारी

मेदिनीनगर : गुरुवार को पलामू जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने की. बैठक में जिले के हुसैनाबाद, छतरपुर एवं सदर अनुमंडल टॉस्क फोर्स कमेटी की बैठक नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में प्रतिवेदन के साथ […]

मेदिनीनगर : गुरुवार को पलामू जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने की. बैठक में जिले के हुसैनाबाद, छतरपुर एवं सदर अनुमंडल टॉस्क फोर्स कमेटी की बैठक नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में प्रतिवेदन के साथ जिला स्तरीय बैठक में भाग लेने को कहा गया.

डीसी श्री कुमार ने कहा कि जब अनुमंडल स्तरीय बैठक का प्रतिवेदन आयेगा, तो उसके आधार पर समिति के कार्य की समीक्षा होगी और आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया जायेगा. इसलिए यह जरूरी है कि अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स समिति के लोग जिला स्तरीय बैठक में अपने साथ प्रतिवेदन लेकर आयें. समीक्षा के बाद तीनों अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी को अवैध उत्खनन को रोकने के लिए छापामारी अभियान नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि जिले में अवैध रूप से संचालित क्रशर, नदी से बालू ढुलाई एवं अवैध खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाने की जरूरत है.

साथ ही अवैध खनन के कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. पलामू जिले में जो भी ईंट भट्ठा चल रहा है उसकी जांच करें. अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टा व चिमनी को बंद किया जाये. डीसी श्री कुमार ने कहा कि कई जगहों से यह शिकायत मिल रही है कि जिन नदी के घाटों की बंदोबस्ती नहीं हुई है, वहां से भी पड़े पैमाने पर बालू का उठाव किया जा रहा है. इसे लोगों ने धंधा समझ लिया है. अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव के खिलाफ छापामारी अभियान चलाने की जरूरत है. अवैध तरीके से बालू के उठाव में लगे ट्रक व ट्रैक्टर को भी जब्त किया जाये, ताकि बालू की कालाबाजारी पर रोक लग सके. बैठक में बताया गया कि पिछले दिनों शाहपुर की कोयल नदी घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव के मामले में प्रशासन नियम संगत कार्रवाई करेगा.

इस मामले में जो लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ जांच चल रही है. पुलिस के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि खनन क्षेत्रों तथा बालू घाटों से ओवर लोडिंग के मामले की भी जांच करें. निर्धारित वजन से अधिक माल की ढुलाई करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. डीसी श्री कुमार ने रेहला कोयल पुल के पास हुए अवैध उत्खनन के मामले में टॉस्क फोर्स को प्रमाणिक एवं तथ्य पूर्ण जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया ताकि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जा सके. बैठक में कहा गया कि टास्क फोर्स कमेटी के लोग सक्रिय रहें,

ताकि अवैध खनन व बालू के अवैध कारोबार पर रोक लग सके. इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा सके. बैठक में पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा, वन प्रमंडल पदाधिकारी एनसीएस मुण्डा, छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी राजेश प्रजापति, जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, जिला खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी देवेन्द्र नाथ भादुड़ी सहित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें