10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से 40 फीट अंदर तक न करें अतिक्रमण

मेदिनीनगर : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की पहल शुरू हो गयी है. पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने इस दिशा में पहल की है. एसपी ने टाउन थाना प्रभारी, ट्रैफिक प्रभारी व ओपी प्रभारी को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि जाम से शहर को मुक्ति मिले, इसके लिए पुलिस […]

मेदिनीनगर : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की पहल शुरू हो गयी है. पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने इस दिशा में पहल की है. एसपी ने टाउन थाना प्रभारी, ट्रैफिक प्रभारी व ओपी प्रभारी को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि जाम से शहर को मुक्ति मिले, इसके लिए पुलिस सक्रियता के साथ काम करें और इसमें आमजनों का सहयोग लें. कहा कि इसके लिए यह तय किया गया है कि पहले आमजनों को समझाया जायेगा, फिर उनसे सहयोग लिया जायेगा.

क्या होगी पुलिस की पहल: छहमुहान मेदिनीनगर की हृदयस्थली है व रेड़मा चौक महत्वपूर्ण चौकों में से एक है. मेदिनीनगर से पांकी, मेदिनीनगर से रांची के साथ-साथ मेदिनीनगर-औरंगाबाद से जुड़ने वाली बाइपास सड़क यहीं से होकर गुजरती है. इन स्थानों पर यातायात का अधिक दबाव है. इसके साथ शहर में कई अन्य प्रमुख चौक-चौराहे हैं, जहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. पुलिस ने समीक्षा में जो पाया है, उसके मुताबिक सड़क के किनारे अतिक्रमण होने से परेशानी होती है. एसपी ने रेड़मा, छहमुहान, बैरिया चौक, साहित्य समाज चौक के साथ अन्य महत्वपूर्ण चौकों पर सड़क से 40 फीट अंदर तक अतिक्रमण
न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें