2017 में चार जून सबसे गरम दिन रहा था
Advertisement
इस साल गर्मी तोड़ सकती है पुराना रिकॉर्ड
2017 में चार जून सबसे गरम दिन रहा था मेदिनीनगर : पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल यानी 2017 में पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. 2017 में चार जून सबसे गरम दिन रहा था. जब पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. लेकिन इस बार […]
मेदिनीनगर : पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल यानी 2017 में पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. 2017 में चार जून सबसे गरम दिन रहा था. जब पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. लेकिन इस बार जिस तरह प्रचंड गरमी पड़ रही है. उसे देखकर मौसम वैज्ञानिकों का यह पूर्वानुमान है कि इस बार की गरमी पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जहां पिछले साल 2017 में पारा जून में 45 तक पहुंचा था.
इस बार मई में ही पारा 44.3 डिग्री तक पहुंच गया है. आठ मई को पारा 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. शनिवार का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बढ़ती गरमी से लोग परेशान हैं. सुबह 10 बजे के बाद से ही धूप तेज हो जा रही है. गरमी से बचने के लोग उपाय कर रहे हैं. गरमी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. यदि पिछले तीन वर्ष के आंकड़े को देखें तो गरमी में कोई कमी नहीं आ रही है. लगभग पारा वहीं तक पहुंच जा रहा है, लेकिन इस बार मई में ही पारा 44 तक पहुंच जाने के बाद यह पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. यद्यपि पिछले साल भी मई माह में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक
पहुंचा था.
किस साल कितनी गरमी
किस साल कितनी गरमी
वर्ष 2016
एक मई 43.8
दो मई 45.0
तीन मई 43.6
चार मई 41.6
पांच मई 38.4
छह मई 39.0
सात मई 39.6
आठ मई 40.6
नौ मई 41.6
10 मई 41.0
11 मई 41.4
12 मई 40.8
वर्ष 2017
एक मई 48.4
दो मई 40.1
तीन मई 41.8
चार मई 41.4
पांच मई 42.8
छह मई 43.4
सात मई 44.2
आठ मई 42.8
नौ मई 39.4
10 मई 40.8
11 मई 42.6
12 मई 42.0
वर्ष 2018
एक मई 39.6
दो मई 40.3
तीन मई 31.8
चार मई 38.0
पांच मई 41.2
छह मई 43.0
सात मई 43.9
आठ मई 44.3
नौ मई 42.0
10 मई 40.6
11 मई 42.3
12 मई 41.9
काला कपड़ा पहनने से करें परहेज
पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है. ऐसे में गरमी से बचाव के लिए क्या उपाय करना चाहिए. इसके बारे में डॉ राजेश कुमार का कहना है कि गरमी के मौसम में काला कपड़ा पहनने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि काला कपड़ा पहनने के बाद गरमी लगने की अधिक आशंका रहती है. सूर्य के किरणों को काला कपड़ा अपनी अधिक ओर खींचता है. इसलिए काला वस्त्र पहनकर धूप में निकलने से परहेज करना चाहिए. साथ ही कहीं भी निकलने से पहले सर में तौलिया जरूर रखना चाहिए. पानी पीकर निकलना चाहिए. अधिक से अधिक पेय पदार्थ का प्रयोग करना चाहिए. खाने में भी हरी सब्जी और सलाद की मात्रा अधिक हो, इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement