मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम ने पानी चोरी के खिलाफ बुधवार से अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के पहले दिन कन्नीराम चौक के आसपास घरों में जांच की गयी. इस दौरान यह पाया गया कि चार घरों में शहरी जलापूर्ति योजना का कनेक्शन में ही मोटर लगाकर जल दोहन किया जा रहा है. इसके कारण दूसरे कनेक्शनधारी प्रभावित हो रहे हैं. जिनके घर से मोटर जब्त किया गया, उसमें कन्नीराम चौक के पास रहने वाले निर्मल प्रसाद, उषा देवी, कमला देवी, चंद्रिका प्रसाद शामिल है.
Advertisement
पहले ही दिन चार मोटर जब्त, अवैध कनेक्शनधारियों से वसूलेंगे जुर्माना
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम ने पानी चोरी के खिलाफ बुधवार से अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के पहले दिन कन्नीराम चौक के आसपास घरों में जांच की गयी. इस दौरान यह पाया गया कि चार घरों में शहरी जलापूर्ति योजना का कनेक्शन में ही मोटर लगाकर जल दोहन किया जा रहा है. इसके […]
मालूम हो कि पानी चोरी रोकने के लिए नगर निगम द्वारा टीम का गठन किया गया है. इसके लिए दंडाधिकारी के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता द्वारा नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव को प्रतिनियुक्त किया गया है. दंडाधिकारी श्री साव के देखरेख में यह अभियान शुरू हुआ. अभियान के दौरान कनेक्शनधारियों के घर जाकर जांच की गयी. यह देखा गया कि मोटर लगाकर जलदोहन तो नहीं किया जा रहा है. जिन चार घरों में मोटर पाया गया, उनके मोटर जब्त कर लिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी श्री साव ने बताया कि जिनके घर मोटर मिले हैं, उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. एक तरफ तो निगम क्षेत्र में जल संकट है तो दूसरी तरफ लोग मोटर लगाकर जलदोहन कर रहे हैं, जिसके कारण समस्या और बढ़ गयी है. पानी चोरी रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा. जांच के दौरान हीरामणि देवी, दामोदर प्रसाद अग्रवाल, मुनेश्वरी देवी, कृष्णकुमार महलका के घर पानी का अवैध कनेक्शन पाया गया. तत्काल कार्रवाई करते हुए इन घरों से कनेक्शन काट दिया गया है.
बताया गया कि अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ जुर्माना लिया जायेगा, साथ ही कनेक्शन वैध कराने के लिए चार हजार रुपये कनेक्शन चार्ज एवं वर्ष 2007 से अब तक 135 रुपये प्रतिमाह की दर से पानी टैक्स की वसूली की जायेगी. अभियान के दौरान असगरी बीबी, पीयूष कुमार सिंह, प्रसुन्न कुमार सिंह एवं पुनिया तमोली के घर में पानी का कनेक्शन मिला, लेकिन कागजात मांगे जाने पर उनलोगों ने बताया कि कार्यालय में कागजात दिखाया जायेगा. क्योंकि उस समय घर में पुरुष नहीं थे. जांच अभियान में टैक्स दारोगा प्रदीप मेहता, धीरज कुमार, संतोष कुमार, तहसीलदार रविंद्र सिंह, हसनैन खां, पवन मेहता, जेइ संजीत कुमार, पीएचइडी के पाइपलाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता, नवलेश सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement