आग लगना महज संयोग घटना में मामूली क्षति हुई है
Advertisement
पूर्व चेयरमैन के घर में लगी आग, नुकसान नहीं हुआ
आग लगना महज संयोग घटना में मामूली क्षति हुई है मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह के चुनाव जीतने के खुशी में जुलूस निकला था. जुलूस में आतिशबाजी हो रही थी. पटाखे की चिंगारी से हमीदगंज में स्थित पूर्व चेयरमैन पूनम सिंह व गुड्डू सिंह के घर […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह के चुनाव जीतने के खुशी में जुलूस निकला था. जुलूस में आतिशबाजी हो रही थी. पटाखे की चिंगारी से हमीदगंज में स्थित पूर्व चेयरमैन पूनम सिंह व गुड्डू सिंह के घर में आग लग गयी. यह घटना शुक्रवार की रात करीब 8:30 की है. बताया जाता है कि डिप्टी मेयर श्री सिंह का जुलूस बैरिया चौक से शुरू होते हुए रेड़मा चौक, छहमुहान, बाजार होते हुए उनके आवास हमीदगंज के चेयरमैन रोड में पहुंचा था.
घर के बाहर उनके समर्थक आतिशबाजी कर रहे थे.
आतिशबाजी के क्रम में गुड्डू सिंह के निर्माणाधीन मकान के बाउंडरी के झाड़ी तथा पूर्व चेयरमैन पूनम सिंह के मकान की चहारदीवारी की झाड़ी में पटाखे के चिंगारी से आग लग गयी. पूर्व चेयरमैन श्रीमती सिंह का मकान नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर मंगल सिंह के आवास से थोड़ी दूर पर है, जबकि गुड्डू सिंह का मकान सटा हुआ है. आसपास के लोगों ने आग बुझायी. इसकी जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग का दमकल वहां गया और आग पर काबू पाया. आग लगने से किसी प्रकार की कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है.
इधर शनिवार को सदर अंचल पदाधिकारी शिवशंकर पांडेय व थाना प्रभारी तरुण कुमार ने जाकर मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि आग लगना महज संयोग था घटना में मामूली क्षति हुई है. पदाधिकारियों के समक्ष पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र प्रसाद सिंह व पूनम सिंह ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नही है. परंतु जुलूस में शामिल लोगों को संयम बरतना चाहिए. अति उत्साह में किसी को हानि न पहुंचे, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए.इस संबंध में थाना में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement