14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा

मनातू : मनातू प्रखंड के पदमा का मैदान खचाखच भरा हुआ था. कहीं जगह नहीं बची थी. लोगों में दीवानगी इस कदर की एक झलक पाने की बेताबी थी. लोगों की यह दीवानगी भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के प्रति था. अवसर था पांकी के दिवगंत विधायक विदेश सिंह के श्रद्धांजलि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

मनातू : मनातू प्रखंड के पदमा का मैदान खचाखच भरा हुआ था. कहीं जगह नहीं बची थी. लोगों में दीवानगी इस कदर की एक झलक पाने की बेताबी थी.
लोगों की यह दीवानगी भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के प्रति था. अवसर था पांकी के दिवगंत विधायक विदेश सिंह के श्रद्धांजलि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का, जिसमें विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के आमंत्रण पर भाग लेने खेसारी पदमा आये थे. कार्यक्रम आठ बजे से शुरू होने वाला था. शाम पांच बजे से ही मनातू सहित आसपास के इलाके के लोग आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे थे.
रात आठ बजे तक भीड़ इतनी हो गयी की जिसकी कल्पना भी नहीं की गयी थी. भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी दुविधा हुई. लोगों का कहना है कि संभवत: यह पहला अवसर है जब किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अप्रत्याशित भीड़ जुटी हो. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि पदमा से उनके दिवंगत पिता विदेश सिंह का गहरा लगाव था.
यहां के लोगों के मनोरंजन के लिए वह हमेशा आयोजन किया करते थे. इलाके के लोगों ने उनके असमय मृत्यु के बाद उन्हें जो स्नेह व प्यार देकर आगे बढ़ाने का काम किया है. ऐसे में उनका भी यह फर्ज बनता है कि ऐसा करें जिससे दिवगंत विधायक विदेश सिंह की कमी न खले. कभी लोग अपने आप को कमजोर महसूस न करें.
विधायक श्री सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले खेसारी लाल यादव के आयोजन का प्रचार कर भीड़ जुटाया गया था. जबकि हकीकत में ऐसी कोई बात नही थी.
खुद खेसारी ने इस बात की पुष्टि की. इससे यह पता चलता है कि जो अभी अपने फायदे के लिए जनता को छलने का काम कर रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि ऐसे लोगों का राजनीतिक चाल चरित्र क्या है.
जब उन्हें लगा कि पांकी की जनता का खेसारी लाल के कार्यक्रम को सुनना चाहते हैं, तब उन्होंने खेसारी को आमंत्रण दिया. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने स्पष्ट किया कि पांकी विधायक बिट्टु सिंह के आमंत्रण पर यहां आये है. विधायक श्री सिंह कला व संस्कृति का सम्मान करने वाले है. जनता को धोखा देने वाले नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है. कार्यक्रम में जुटी भीड़ को देखकर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव गदगद थे.
भजन के बाद उन्होंने अपने द्वारा गाये कई गीतों को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झुमने पर विवश कर दिये. बीच-बीच में व्यवधान की कोशिश भी की गयी. लेकिन कार्यक्रम सुबह पांच बजे तक चला. अंत तक आयोजन स्थल पर लोग जुटे रहे. खुद खेसारी लाल ने कहा कि अपने कैरियर के दौरान यह दूसरा अवसर है. जब इस तरह की भीड़ देखने को मिली.
यह विधायक बिट्टु सिंह व जनता के बीच के रिश्ते की मजबूती को प्रकट कर रहा है. विधायक ने कहा कि विरोधियों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को असफल करने की कोशिश की थी. कुछ असामाजिक तत्वों के जरिये कार्यक्रम में पत्थरबाजी भी करायी गयी. लेकिन जनता व पुलिस प्रशासन के सक्रियता से आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें