सतबरवा (पलामू) : सतबरवा प्रखंड के घुटुआ के एकता में जिला परिषद से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. तालाब निर्माण की स्वीकृति सतबहिनी नाला पर किया गया था, लेकिन वहां से आधा किलोमीटर की दूरी पर चिलबिल तालाब के पास निर्माण कार्य हो रहा है. इतना ही नहीं मजदूरों से कराने की बजाय जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से काम कराया जा रहा है. बताया जाता है कि योजना 15 लाख रुपये की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी प्रावधानों को ताक पर रख कर निर्माण कार्य किया जा रहा है.
मजदूर बबली भुइयां, बालगोविंद सिंह, राजबली भुइयां, दरोगी सिंह, खदेरन सिंह ने कहा कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति है. दूसरी तरफ मशीन से काम कराया जा रहा है. वहीं जो तालाब का निर्माण चिलबिल के पास किया जा रहा है, वहां 2010-11 में भी तालाब का निर्माण कराया जा चुका है.
मामले की जांच करायी जायेगी : बीडीओ
बीडीओ प्रताप टोपो ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. जांच करायी जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.