मेदिनीनगर-पांकी मार्ग पर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुरमुसी गांव में कोयला लदे ट्रक ने पशु व्यापारी लखपति साहू को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार तड़के करीब 4:45 बजे की है. लखपति चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीवीर गांव का रहनेवाला था. वह भैंस लेकर बालूमाथ की तरफ पैदल ही जा रहा था.
ट्रक घटनास्थल से करीब 100 फीट की दूरी पर जाकर पलट गया. घटना के बाद चालक और खलासी दोनों फरार हो गये. जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.