अधिकांश परीक्षा केंद्रों में नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा में 586 परीक्षार्थी अनुपस्थित
अधिकांश परीक्षा केंद्रों में नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा मेदिनीनगर : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन हिंदी विषय के ए एवं बी की परीक्षा प्रथम पाली में संपन्न हुई. पलामू में मैट्रिक के 59 परीक्षा में केंद्रों में 38, 456 परीक्षार्थियों में 37,866 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 586 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. सीसीटीवी कैमरे के […]
मेदिनीनगर : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन हिंदी विषय के ए एवं बी की परीक्षा प्रथम पाली में संपन्न हुई. पलामू में मैट्रिक के 59 परीक्षा में केंद्रों में 38, 456 परीक्षार्थियों में 37,866 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 586 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों को छोड़कर अधिकांश परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया. परीक्षा केंद्रों में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने का निर्देश खोखला साबित हो रहा है.
मैट्रिक व इंटर परीक्षा के पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इसका अनुपालन नहीं हुआ. डीइओ मीना राय ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों व संबंधित केंद्रों के वीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का सख्त निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए मेदिनीनगर, छतरपुर व हुसैनाबाद अनुमंडल में तीन कंपनियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश परीक्ष केंद्रों में दिया गया है. मेदिनीनगर मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर लगाया गया है. बिजली बाधित रहने के कारण सीसीटीवी कैमरा संचालित करने में परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि छतरपुर अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों में लगा दिया गया है. हुसैनाबाद में कई परीक्षा केंद्र जो बाकी रह गये हैं, जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. डीइओ ने कहा कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है. शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित हो रहा है.
31 परीक्षार्थी अनुपस्थित
हरिहरगंज. जैक द्वारा संचालित हरिहरगंज के चार परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को 31 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देने नहीं आये. जानकारी के अनुसार सीता हाई स्कूल केंद्र पर 7 बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 12 , मोतीराज केंद्र पर 8 और बालकिशोर सिंह इंटर कॉलेज केंद्र पर 4 परीक्षार्थियों ने भाग नहीं लिया. परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के दौरान बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर विधि व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त बनाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान बीडीअो के साथ पुनि सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement