मेदिनीनगर : मंगलवार को रंका राज कॉम्प्लेक्स में श्रीराम राइजिंग सोल्युशन केंद्र खुला. मुख्य अतिथि वाणिज्य कर उपायुक्त डॉ राजेश ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि यह केंद्र खुलने से अब व्यवसायियों को जीएसटी का रिटर्न भरने में सुविधा होगी. खासकर छोटे व्यवसायी इस व्यवस्था से ज्यादा लाभान्वित होंगे. कई ऐसे छोटे व्यवसायी हैं, जो समय पर जीएसटी का रिटर्न नहीं भर पाते थे. व्यवसायियों की हित में यह अच्छी पहल है.
डालटनगंज चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी ने कहा कि व्यवसायियों को जीएसटी रिटर्न भरने में काफी परेशानी हो रही थी. रिटर्न भरने के लिए 1000 से 1500 रुपये खर्च करने पड़ते थे. छोटे व्यवसायी काफी परेशान थे. चेंबर ने इस परेशानी को दूर करने के लिए पहल की है. अब इस केंद्र के खुल जाने से चेंबर के सदस्यों के अलावा अन्य व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा. श्रीराम राइजिंग सोल्युशन केंद्र के निदेशक रंजय कुमार ने बताया कि अब व्यवसायियों को परेशान होने की जरूरत नही है.
इस केंद्र के द्वारा न्यूनतम दर पांच सौ रुपये प्रति रिटर्न की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. अब छोटे व्यवसायी भी 500 रुपये देकर जीएसटी का रिटर्न भर सकते है. मौके पर चेंबर के महासचिव अमीत आनंद, रविकांत, रुपेश अग्रवाल, आशीष जैन, प्रेम गुप्ता, कुणाल तिवारी,राजीव गिरी, आनंद, मानस तुलस्यान, विक्रांत सिंह,विजय गुप्ता, अतुल अखौरी आदि मौजूद थे.