Advertisement
मोबाइल लोक अदालत आज से
मेदिनीनगर : आमलोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सहज रूप में न्यायिक व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. मोबाइल लोक अदालत के माध्यम से लोगों को सहज में न्याय दिलाया जायेगा. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को व्यवहार न्यायालय […]
मेदिनीनगर : आमलोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सहज रूप में न्यायिक व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. मोबाइल लोक अदालत के माध्यम से लोगों को सहज में न्याय दिलाया जायेगा.
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मोबाइल लोक अदालत का उदघाटन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला जज विजय कुमार मोबाइल लोक अदालत का उदघाटन करेंगे. प्राधिकार के सचिव श्री कुमार ने बताया कि मोबाइल लोक अदालत के लिए चलंत वाहन पलामू जिले के 12 प्रखंडों में भ्रमण करेगा. इसके माध्यम से लोगों को कानून की जानकारी दी जायेगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई होगी.
चलंत वाहन में पैनल के अधिवक्ता के साथ-साथ एक वोलेंटियर भी रहेंगे. लोगों द्वारा जो शिकायत दर्ज करायी जायेगी उसे सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग को भेजा जायेगा. साथ ही उन शिकायतों को दूर करने के लिए विभाग गंभीर हो इसके लिए कार्रवाई की जायेगी. लोगों की सुविधा के लिए आवेदन लिखने की व्यवस्था मोबाइल में ही उपलब्ध रहेगी.
15 से 28 तक प्रखंडों में जायेगी वैन
सचिव ने बताया कि 15 फरवरी से 28 फरवरी तक मोबाइल वैन विभिन्न प्रखंडों में जायेगी. 15 फरवरी को चैनपुर, 16 को विश्रामपुर, 17 को पांडू , 19 को लेस्लीगंज, 20 को चैनपुर, 21 को सतबरवा, 22 को तरहसी, 23 को पाटन, 24 को सदर प्रखंड, 26 को नावाबाजार, 27 को पांकी, 28 को पडवा प्रखंड में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया गया है. मोबाइल बैन में लोक अदालत की कार्रवाई किये जाने संबंधित सारी व्यवस्था रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement