23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए ललक जरूरी : एसपी

जनता शिवरात्रि कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन मेदिनीनगर : पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण कर प्रतियोगिता में सफलता के लिए पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करनी चाहिए. किस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना है, यह स्पष्ट होना चाहिए. जब मानसिक रूप से हम किसी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार […]

जनता शिवरात्रि कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण कर प्रतियोगिता में सफलता के लिए पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करनी चाहिए. किस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना है, यह स्पष्ट होना चाहिए. जब मानसिक रूप से हम किसी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार हो जाते हैं, तो सबसे पहले उस प्रतियोगिता परीक्षा के सिलेबस को देखना चाहिए. तकनीकी रूप से अब समृद्धि आयी है.

तकनीकी स्तर पर भी पकड़ बनाये रखने की जरूरत होगी. यदि तत्काल सिलेबस न मिले, तो इसे यूट्यूब पर भी सर्च किया जा सकता है. वहां प्रतियोगिता परीक्षा के संदर्भ में जानकारी व सिलेबस उपलब्ध होते है. प्रश्न पत्र के क्या पैटर्न रहे हैं, इसके भी जानकारी मिल जाती है.

बशर्ते आप पूरे मनयोग से सफलता पाने के लिए सक्रिय व सजग है, तो राह आसान होती है. आज के दौर में तकनीक रास्ता भी दिखाती है और भटकाती भी है. तय आपको करना है कि आप सही रास्ते पर जाना चाहते है या गलत. दोनों विकल्प मौजूद है. पलामू पुलिस अधीक्षक श्री माहथा सोमवार को नीलांबर-पीतांबर विवि के अंगीभूत इकाई जनता शिवरात्रि कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह व संचालन डॉ एसके पांडेय ने किया. मौके पर एसपी श्री माहथा ने कहा कि जीवन में शिक्षा व सफलता उतना ही जरूरी है, जितना जिंदा रहने के लिए व्यक्ति अॉक्सीजन की जरूरत है. जीवन में शिक्षा व सफलता को हासिल करने के लिए बेचैनी व ललक होनी चाहिए. प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह ने कहा कि कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार हो, इस बात को ध्यान में रखकर निरंतर इस तरह का कार्यक्रम कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें