Advertisement
असुरक्षित महसूस कर रही हैं छात्राएं
छह महीने से गिरी हुई है चहारदीवारी, पहली बरसात में भी हो गयी थी ध्वस्त मनिका : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं पिछले छह महीने से खुद को महफूज नहीं समझ रही हैं. शिक्षा विभाग ने वर्ष 2017 में विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था, जो पहली बारिश में ही […]
छह महीने से गिरी हुई है चहारदीवारी, पहली बरसात में भी हो गयी थी ध्वस्त
मनिका : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं पिछले छह महीने से खुद को महफूज नहीं समझ रही हैं. शिक्षा विभाग ने वर्ष 2017 में विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था, जो पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गयी. विधायक हरेकृष्ण सिंह की पहल पर पुन: शिक्षा विभाग ने चहारदीवारी का निर्माण कराया, लेकिन यह चहारदीवारी भी छह माह से अधिक टिक न सकी.
कस्तूरबा विद्यालय में लगभग तीन सौ से अधिक छात्राएं हैं. चहारदीवारी गिरने के कारण उनकी सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न लग गया है. कई बार शिक्षा के पदाधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया.
परंतु छात्राओं की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए आज तक कोई पहल नहीं की. इस संबंध में डीएसइ मसुदी टुडू ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की चहारदीवारी जो पहली बार गिरी थी, उसकी जानकारी है. इसके बाद चहारदीवारी का निर्माण पुन: कराया गया था. उक्त संबंध में संबंधित जेइ से रिपोर्ट की मांग करेंगे. वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा चिंता देवी ने कहा कि टूटी हुए चहारदीवारी में बच्चियों का रहना काफी चिंता का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement