हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल के कर्पूरी मैदान के समीप पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में भारतीय जनता पार्टी हुसैनाबाद विधान सभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमतोष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंहने किया.
सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि पलामू सांसद बीडी राम, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, श्याम नारायण दुबे, विनोद कुमार सिंह, कामेश्वर कुश्वाहा, विजय ओझा, कर्नल संजय सिंह नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम ने संयुक्त रूप से पंडित दीन दयाल की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इसके बाद सम्मेलन में शामिल लोगों ने वंदे मातरम गीत
प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया. कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शॉल व मुकुट पहनाकर स्वागत किया. मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि पलामू सासंद बीडी राम ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते हैं. बूथ समिति के दम पर ही मिशन 2019 को सफल बनाना है.
हमारा फोकस बूथों पर ही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों से जोड़कर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बतायें. जन समस्याओं के समाधान में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी प्रमुख भूमिका निभाये. उन्होंने कहा कि संगठन व सरकार दोनों में जनहित सर्वोपरि है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि भाजपा पार्टी के पूर्व इसकी शुरुआत जनसंघ से हुई थी. आज भाजपा अपने नीतियों और कार्यकर्ताओं बदौलत ही पूरे देश में अपना परचम लहरा रही है. आने वाले समय में कार्यकर्ता के बल पर ही पूरे देश में भाजपा शासित राज्य होगी. इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों के बारे में विधिवत
प्रकाश डाला. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह ,जेके पासवान ,अखिलेश मेहता ,सीबी रमन सिंह, आनंद सिंह,नागेंद्र उपाध्याय ,नारेंद्र तिवारी ,राजीव कुमार सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, नपं उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ,संतोष सिंह, अमरेंद्र अग्रवाल ,अजय जायसवाल ,आनंद पासवान , मधुलता रानी , स्मिता ,दुर्गेश सिंह, राकेश तिवारी , राजेश कर्ण ,अजय सोनी समेत कई लोग मौजूद थे.