प्रशिक्षण केंद्र पर कब्जा, नोटिस चस्पां, बीडीओ ने कहा
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर के शाहपुर में तीन वर्ष पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए भवन का निर्माण किया गया था. कहा जाता है कि भवन निर्माण कार्य की अभिकर्ता तेजेस्वनी स्वयं सहायता समूह की आरती शर्मा थी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी आरती ने उसे हैंडओवर नहीं किया. चाबी अपने पास रखती हैं.
इसे लेकर कई बार हंगामा हुआ. कार्रवाई की बात कही गयी. लेकिन इसके बाद भी कोई असर नहीं पड़ा. मामला सामने आने के बाद चैनपुर बीडीओ विपिन कुमार दुबे ने शुक्रवार को आरती शर्मा के नाम नोटिस भेजा था. लेकिन आरती ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद शनिवार को बीडीओ श्री दुबे स्वयं नोटिस लेकर मामले की तहकीकात करने गये थे, लेकिन फिर भी आरती शर्मा ने नोटिस नहीं लिया.
कहा कि-वह नोटिस नहीं लेंगी. इसके बाद बीडीओ ने अपनी मौजूदगी में नोटिस को दीवार में चिपका दिया. कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर स्वेच्छा से चाबी नहीं सौंपी जाती है, तो दंडाधिकारी की मौजूदगी में ताला तोड़ कर नया ताला लगा दिया जायेगा. क्योंकि सरकारी संपत्ति पर किसी को कब्जा कर रखने का अधिकार नहीं है.