उन्होंने कहा कि शिक्षक जेवियर तिर्की का तीन बार अपहरण हुआ है. पांच लाख रुपया देकर अपराधियों से छुड़ाया गया. शाहपुर मध्य विद्यालय में प्रतिनियोजन पर जेवियर तिर्की थे. पलामू डीसी अमित कुमार बिना कारण जाने ही प्रतिनियोजन को रद्द कर दिया. श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक जेवियर तिर्की ने डीसी को आवेदन देकर कई बार ध्यान आकृष्ट कराया. पूर्व की घटनाओं की जानकारी भी दी गयी, लेकिन पूरी तरह से अनदेखी की गयी. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन तानाशाही से नहीं चलता है.
श्री सिंह ने कहा कि शिक्षिका राजपति देवी खोरही मध्य विद्यालय में है. बसना अपग्रेड उच्च विद्यालय में पदस्थापन किया गया. उक्त शिक्षिका ने खुलेआम डीएसइ कार्यालय के सहायक महेंद्र सिंह द्वारा 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया. सहायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पैसा के कारण 21 शिक्षक व शिक्षिका बिना योगदान में संशोधित कर दिया गया. शिक्षा विभाग के सारे लिपिक प्रतिनियोजित है.
डीएसइ द्वारा शिक्षकों को धमकी देने का काम किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों के प्रति विरोधी मानसिकता को डीसी बदलें. उन्होंने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की बहाली में निर्दोष लोगों को जेल भेज कर अपनी छवि बचाने का प्रयास कर रहे है. मौके पर रमेशचंद्र प्रसाद, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, आलोक कुमार तिवारी, विजय मांझी, सुजित कुमार, संजय बैठा, जग्रन्नाथ सिंह, अवध सिन्हा, लक्ष्मी प्रसाद, सरोज कुमार, कुलदीप सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे.