घर के सभी दरवाजे, चौखट, चारपाई, बिछावन, वस्त्र व सभी सामान जब्त कर लिये गये है. उन्होंने कहा कि उसके विरुद्ध थाने में लूट, भयादोहन के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है. उसके फरारी रहने के बाद न्यायालय से पुलिस को कुर्की जब्ती के आदेश मिलते ही उक्त कार्रवाई की गयी है.
पुलिस के दबाव व लगातार छापामारी व उसके अन्य सभी साथियों के गिरफ्तारी व सरेंडर से क्षेत्र में इस उग्रवादी संगठन का सफाया हो गया है. सरगना भी इलाका छोड़ चला गया है, जिसकी गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि उसके साथियों में रवींद्र राम पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि हाल में अजय यादव, मुकेश तांतो, कृष्णा राम व इंदेश राम को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है. हरेंद्र राम ने न्यायालय में समर्पण किया है.