विधायक शिवपूजन मेहता ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सरदार पटेल को आधुनिक भारत का शिल्पी बताया. साथ ही भारत के एकीकरण में लौह पुरुष का अहम योगदान रहा है. उन्होंने घोषणा की कि दुर्गा मंडप के समीप एक वातानुकूलित पटेल भवन का निर्माण विधायक मद से होगा तथा एक विशाल पटेल द्वार बनाया जायेगा. पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सरदार पटेल को देश का एक सच्चा व ईमानदार प्रहरी बताया.
नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कहा कि लौह पुरुष द्वारा देश हित में दिये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वहीं पटेल विचार मंच के संरक्षक सह मानव नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष परमानंद चौधरी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का विचार आज भी समाज व देश हित के लिए प्रासंगिक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद उमा देवी ने की जबकि संचालन समाजसेवी जाकिर अली ने किया. मौके पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी रासबिहारी लाल, महिला थाना प्रभारी गणेश केवट, पूर्व नगर अध्यक्ष उषा देवी, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, डॉ रामचंद्र चौधरी, अनुज चौधरी, वार्ड पार्षद अजय गुप्ता, पटेल विचार मंच के सचिव सूर्यनाथ पासवान, पवन अग्रवाल, गौतम पटेल,सैयद तकी हुसैन रिजवी, अजय भारती, अक्षय कुमार मेहता, गुरु प्रसाद, रामप्रवेश सिंह, जगदीश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता अालोक कुमार, जिला कार्यवाह शशि कुमार मौजूद थे.