23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की प्रतिभा निखारना ही उद्देश्य : पादरी प्रभु

मेदिनीनगर: रविवार को यूनियन चर्च में संडे स्कूल का 12 वीं वार्षिक सम्मेलन हुआ. इसका उदघाटन यूनियन चर्च के पादरी प्रभु रंजन मसीह एवं पादरी संतोष एक्का ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने कार्यक्रम के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि विभिन्न चर्चों के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कार्यक्रम […]

मेदिनीनगर: रविवार को यूनियन चर्च में संडे स्कूल का 12 वीं वार्षिक सम्मेलन हुआ. इसका उदघाटन यूनियन चर्च के पादरी प्रभु रंजन मसीह एवं पादरी संतोष एक्का ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने कार्यक्रम के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि विभिन्न चर्चों के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया है.

वार्षिक कार्यक्रम में रोमन कैथोलिक चर्च, सीएनआई चर्च रेड़मा, बिहार मेनोनाइट चर्च तुम्बागाड़ा, सीजीएम चर्च सेमरटांड़, यूनियन चर्च,साधना सदन चियांकी के संडे स्कूल के बच्चों ने भाग लिया.इस दौरान एकल गीत, समूह गीत, पेंटिंग व बाइबिल क्विज प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया.इस अवसर पर महिला मंडल के सदस्यों ने स्टॉल लगाया था.

कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों व मसीही समाज के लोगों ने तरह तरह के व्यंजन का आनंद उठाया. कार्यक्रम में तरही के बीडीओ आशीष लकड़ा, डॉ डोरा, डॉ युजे सोनवरे, डॉ जयंत लकड़ा, डॉ नीलम होरो, डॉ सुषमा शबनम होरो, प्रवीण पूर्ति, अर्पण,विलसन,सिस्टर इगनेशिया, रामस्वरूप,इंद्रकला तिर्की सहित काफी संख्या में मसीही समाज के लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें