वार्षिक कार्यक्रम में रोमन कैथोलिक चर्च, सीएनआई चर्च रेड़मा, बिहार मेनोनाइट चर्च तुम्बागाड़ा, सीजीएम चर्च सेमरटांड़, यूनियन चर्च,साधना सदन चियांकी के संडे स्कूल के बच्चों ने भाग लिया.इस दौरान एकल गीत, समूह गीत, पेंटिंग व बाइबिल क्विज प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया.इस अवसर पर महिला मंडल के सदस्यों ने स्टॉल लगाया था.
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों व मसीही समाज के लोगों ने तरह तरह के व्यंजन का आनंद उठाया. कार्यक्रम में तरही के बीडीओ आशीष लकड़ा, डॉ डोरा, डॉ युजे सोनवरे, डॉ जयंत लकड़ा, डॉ नीलम होरो, डॉ सुषमा शबनम होरो, प्रवीण पूर्ति, अर्पण,विलसन,सिस्टर इगनेशिया, रामस्वरूप,इंद्रकला तिर्की सहित काफी संख्या में मसीही समाज के लोग शामिल थे.