मेदिनीनगर: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पलामू पुलिस छठ घाटों की सफाई के लिए श्रमदान करेगी. अमानत नदी व कोयल नदी घाट की सफाई के लिए पुलिसकर्मी श्रमदान करेंगे. पर्व के दौरान व्रतधारी व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. रविवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने छठ घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि छठ घाटों की सफाई के लिए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मी श्रमदान करेंगे. छठ पूजा के दौरान जाम की स्थिति न बने, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. मुख्यत: मेदिनीनगर में कोयल व अमानत नदी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. ऐसे में वहां क्या जरूरत होगी, इसे जानने के लिए एसपी श्री माहथा ने स्वयं जाकर छठ घाटों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने पाया कि अमानत नदी पर जो नया पुल बना है, उसमें पहुंच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन यह कार्य यदि समय पर पूरा नहीं हुआ, तो ट्रैफिक की समस्या हो सकती है. यह समस्या समय रहते दूर हो, इसके लिए एसपी ने संवेदक को कार्य में तेजी लाने को कहा. एसपी ने कहा कि सोमवार की रात तक हर हाल में इस पहुंच पथ का निर्माण कार्य हो, इसे सुनिश्चित करें. रात में काम करने में यदि परेशानी है तो बताये. सुरक्षा की व्यवस्था दी जायेगी. लेकिन हर हाल में सोमवार की रात तक काम पूरा हो जाये, इसे सुनिश्चित करें. एसपी श्री माहथा ने बताया कि छठ घाटों पर महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी डयूटी पर तैनात रहेंगे. मौके पर नावाबाजार के थाना प्रभारी रामाधार चौधरी, पड़वा थाना प्रभारी मो. रुस्तम, एसआइ सुदामा सिंह मौजूद थे.