पाटन : पलामू पाटन की पचकेडिया पंचायत की करीब डेढ़ सौ महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर शराब बंदी को लेकर रैली निकाली. रैली में शामिल महिलाओं ने शराब पीने वालों और बनाने वालों को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा रैली निकालकर लोगों को समझाने का काम किया गया है. शराब नहीं पीने की नसीहत दी गयी है. साथ ही शराब के अवैध कारोबार में जुटे लोगों को भी चेताया गया था. लेकिन अब तक शराब पीने वाले व बनाने वालों पर इसका असर नहीं पड़ा है.
महिलाओं ने कहा कि यह चेतावनी आखिरी होगी. अब भी यदि शराब पीने वाले और बनाने वाले अपने लत से बाज नहीं आते है तो उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जायेगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जायेगी. रैली में स्वयं सहाय समूह की महिलाएं शामिल थी. इसमें पचकेडिया पंचायत के मुखिया विशेष पासवान भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शराब के कारण आर्थिक व सामाजिक क्षति हो रही है. आये दिन मारपीट सहित कई अन्य मामले सामने आते है.
इसके मूल में शराब ही है. इसलिए शराब बंदी को लेकर वे सक्रियता से काम कर रहे हैं. उन्होंने महिलाओं की इस अभियान की सराहना की. रैली में शामिल महिला रूपाजंली देवी ने कहा कि शराब के कारण कई महिलाओं का घर उजड़ गया है. शराब पीकर घर में मारपीट की जाती है. गहने, पैसे बरबाद हो रहे है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसलिए शराब को हर हाल में बंद कराया जायेगा. पूरे पंचायत को नशामुक्त बनाया जायेगा. मौके पर पूर्व पंसस रीता देवी, जनार्दन मेहता,अजय पासवान, फूलमति देवी, वैजनती देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, मानव देवी सहित कई लोग मौजूद थे.