रोजगार में कमी हो रही है. देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गयी है पुंजीपतियों की थैली भरने के लिए वृद्धावस्था पेंशन काट रही है. देश का विकास नहीं विनाश हो रहा है. हुसैनाबाद की आम जनता ने किसान मजदूरों की समस्या को लेकर आंदोलन को तेज किया है. इसकी शुरुआत प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर किया जायेगा.
पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य सूर्यपत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार एवं भाजपा के लोग झूठ का पिटारा जनता के बीच खोल रहे हैं. विकास का ढोल पीट कर जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं. आम जनता इसे कभी सफल नहीं होने देगी. बैठक में हुसैनाबाद के अंचल सचिव भोला सिंह, बलिराम सिंह, देवेनदर प्रसाद, बैराव के शाखा सचिव राजकुमार विश्वकर्मा, गणेश राम, सुदामा ठाकुर मौजूद थे.