मां पड़ोसी से पूछने गयी तो समीम अंसारी, यासीन अंसारी पिता इद्रीश अंसारी, महबूब अंसारी पिता महरूम सकुर अंसारी सभी लोग जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद वह मां के साथ अपने नाना के घर हैदरनगर थाना के चौकड़ी गांव चली गयी. पिता मजदूरी करते हैं और मुंबई में रहते हैं.
दो अक्तुबर को मां के साथ सुबह सात बजे घर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर से 2000 रुपये व कई सामान की चोरी कर ली गयी. हैदरनगर थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने बताया कि इस मामले में नाबालिग लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान कर कार्रवाई