वहीं दूसरे पक्ष के लोग बांस को हटाने पर राजी नहीं थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. कुछ लोगों ने नारेबाजी कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया. पुलिस ने जुलूस में शामिल वाहन को किसी तरह वहां से पास कराया. जुलूस के यहां से निकलने के बाद वापसी के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. मौके पर एसडीओ, डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, माइका अंचल इंस्पेक्टर राजवल्लभ पासवान, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, सीओ अशोक राम आदि मौजूद थे.
Advertisement
जुलूस में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने लोगों की सूझबूझ से विवाद टला
झुमरीतिलैया: शहर के महाराणा प्रताप चौक पर रविवार को लोगों की सूझबूझ से दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझा लिया गया. यहां धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये. हालांकि, स्थानीय लोगों व पुलिस की सूझबूझ से विवाद को सुलझा लिया गया. सूचना मिलने पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, […]
झुमरीतिलैया: शहर के महाराणा प्रताप चौक पर रविवार को लोगों की सूझबूझ से दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझा लिया गया. यहां धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये. हालांकि, स्थानीय लोगों व पुलिस की सूझबूझ से विवाद को सुलझा लिया गया. सूचना मिलने पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, हेड क्वार्टर डीएसपी कर्मपाल उरांव व अन्य पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये.
उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार असनाबाद की ओर से जुलूस की शक्ल में एक पक्ष के लोग महाराणा प्रताप चौक पहुंचे. वहां पहले से सड़क पर बांस के सहारे लाइटिंग व अन्य व्यवस्था की गयी थी. एक पक्ष के लोग जुलूस में शामिल वाहन व झंडा को लेकर बाजार होते हुए झंडा चौक जाना चाह रहे थे, इसके लिए बांस को हटाना जरूरी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement