रात दस बजे तक विशाल जब घर नहीं पहुंचा, तब उसकी मां अनिता देवी अपने बेटे का खोजबीन करने लगी . इस दौरान पता चला कि देवनाथ भी घर नहीं पहुंचा है. दोनों के परिजन रातभर उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया. रविवार सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने शक के आधार पर गोताखोर को चेकडैम में उतारा.गोताखोर ने पहले देवनाथ का शव बाहर निकाला. काफी खोजबीन के बाद विशाल का शव भी मिला. दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है़
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे
रंका : गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान चेक डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी़ मृत देवनाथ बैठा (27वर्ष, पिता रामू बैठा) व विशाल कुमार बैठा (14 वर्ष, पिता विनोद बैठा) बरदरी गांव के रहनेवाले थे. प्रतिमा के नीचे ही […]
रंका : गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान चेक डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी़ मृत देवनाथ बैठा (27वर्ष, पिता रामू बैठा) व विशाल कुमार बैठा (14 वर्ष, पिता विनोद बैठा) बरदरी गांव के रहनेवाले थे.
प्रतिमा के नीचे ही दब गये थे : शनिवार की शाम ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन करने चेकडैम पहुंचे. दस-बारह लोग मूर्ति को विसर्जित करने चेकडैम में उतरे. ग्रामीणों के अनुसार, गहरे पानी में जाने पर मूर्ति डूबने लगी. इसी दौरान देवनाथ और विशाल मूर्ति के नीचे दब गयेे. उस समय किसी को कुछ पता नहीं चला. मूर्ति विसर्जन कर सभी लोग अपने घर लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement