हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर के बरडंडा पंचायत के रामजीता गांव का विवेक कुमार सिंह इंटर साइंस की परीक्षा में जिला टॉपर हुआ है. विवेक के पिता कृष्णा सिंह ईंटा भट्ठा में मुंशी का काम करते हैं.
गरीबी व अभाव में रह कर विवेक ने पढ़ाई की और उसे सफलता मिली. सफलता से विवेक काफी खुश है. उसका लक्ष्य इंजीनियर बनने का है. उसका कहना है कि यदि लक्ष्य पाने की इच्छा हो, तो अभाव बाधा नहीं बनती. समस्या का रोना वही रोते हैं, जिन्हें लक्ष्य पाने की इच्छा नहीं होती. उसने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षक को दिया है.