Advertisement
मिनी मैराथन में दौड़ेगा पलामू
मेदिनीनगर : विश्व व्याघ्र दिवस पर 29 जुलाई को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है. इसका नाम रन फॉर टाइगर रखा गया है. उक्त जानकारी पलामू व्याघ्र परियोजना के उत्तरी प्रमंडल के उप निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने दी. कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया की यह मिनी मैराथन केचकी पुल […]
मेदिनीनगर : विश्व व्याघ्र दिवस पर 29 जुलाई को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है. इसका नाम रन फॉर टाइगर रखा गया है. उक्त जानकारी पलामू व्याघ्र परियोजना के उत्तरी प्रमंडल के उप निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने दी. कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया की यह मिनी मैराथन केचकी पुल से सुबह सात बजे प्रारंभ होगा, जो कुटमु मोड़ होते हुए बेतला में संपन्न होगा. इसमें शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे.
इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को सफ़ेद पोशाक में आना होगा. इच्छुक प्रतिभागी अपने इलाके के वन पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. विभागीय वेबसाइट में भी नाम दर्ज कराया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8987790244 पर संपर्क किया जा सकता है.
डॉ मिश्रा ने कहा की विश्व व्याघ्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरयू राय अलावा कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर 122 वनरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. प्रेस वार्ता में पलामू व्याघ्र परियोजना के दक्षिणी प्रमंडल के उप निदेशक महालिंग व एसीएफ शांति प्रकाश खेस शामिल थे. 2022 तक बाघों की संख्या 14 करने का लक्ष्य : डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि पलामू व्याघ्र परियोजना में अभी चार बाघ है. 2022 तक यहां बाघों की संख्या 14 करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए देहरादून स्थित वन्यजीव संस्थान से सहायता ली जा रही है.
उनके द्वारा शोध किये जाने के बाद रणथंबोर अभ्यारण्य से बाघ व बाघिन लाकर बेतला छोड़ा जायेगा. सिर्फ बाघ ही नहीं एक सुनियोजित तरीके से पूरे पलामू व्याघ्र परियोजना में बायसन, हिरण आदि जानवर की आबादी बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है. उपनिदेशक ने बताया की पर्यटकों के लिए केचकी व अखरा गांव में बायो डाइवर्सिटी पार्क व एडवेंचर पार्क बनाये जायेंगे. इसके लिए जमीन चिह्नित कर विभागीय अनुमति के लिए लिखा जा चुका है. इसके अलावा बेतला में टूरिस्ट हॉस्टल व ओपन थिएटर बनेंगे. पांच बेंबू हट भी बनाये जाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement