Advertisement
पीटीआर की पहाड़ियों पर लायेंगे हरियाली
बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व की वीरान पहाड़ियों पर हरियाली लायी जायेगी. पेड़ पौधे के अभाव में जो पहाड़ी अपनी हरियाली खो चुकी हैं उन्हें चिह्नित कर इस दिशा में हरियाली लानी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस कार्यों को पूरा करने की जिम्मेवारी गैर सरकारी संस्थाओं को दी गयी है. इसकी शुरुआत […]
बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व की वीरान पहाड़ियों पर हरियाली लायी जायेगी. पेड़ पौधे के अभाव में जो पहाड़ी अपनी हरियाली खो चुकी हैं उन्हें चिह्नित कर इस दिशा में हरियाली लानी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस कार्यों को पूरा करने की जिम्मेवारी गैर सरकारी संस्थाओं को दी गयी है. इसकी शुरुआत केचकी के लामी पहाड़ से की गयी.
केचकी के ग्रामीणों ने इस पहाड़ी पर बीजारोपण किया और इससे तैयार होने वाले पौधे व वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया. केचकी में स्वयं सेवी संस्था नेचर कंजरवेशन ऑफ सोसाइटी अधिकारी फाउंडेशन फॉर नेचर कंजरवेशन व नियो ह्यूमेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बीजारोपण किया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पलामू टाइगर रिजर्व के नॉर्थ डिवीजन (कोर एरिया) के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि कई ऐसे पहाड़ियां हैं जो वृक्ष विहीन होती जा रही हैं. चूंकि यह इलाका संरक्षित वन क्षेत्र है, इसलिए गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पौधरोपण कराया जायेगा.
इसके लिए राशि आवंटित कर दी गयी है. नेचर कंजवेशन सोसाइटी के डीएस श्रीवास्तव ने कहा कि जागरूकता से ही जंगल का बचाव हो सकेगा. लोग जंगल के महत्व को समझें. यहां जो बीज का वितरण किया गया है वह भी केचकी के ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जमा किया गया बीज है. मौके पर रेंजर नथुनी सिंह, वनपाल सुशील पांडेय, राजनाथ राम, जनेश्वर दुबे, बचेन्द्र चौबे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement