Advertisement
कभी भी बंद हो सकता है बैरिया-सगुना पथ
पाटन. बैरिया-सगुना पथ पर आवागमन कभी भी रूक सकता है. इस कारण दर्जनों गांवों का संपर्क मेदिनीनगर से कट जायेगा या फिर उन्हें शहर से संपर्क करने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी. इसका कारण यह है कि बरहमोरिया के पास बंका नदी पर बना पुल जर्जर हो गया था. पिछले वर्ष यह पुल […]
पाटन. बैरिया-सगुना पथ पर आवागमन कभी भी रूक सकता है. इस कारण दर्जनों गांवों का संपर्क मेदिनीनगर से कट जायेगा या फिर उन्हें शहर से संपर्क करने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी. इसका कारण यह है कि बरहमोरिया के पास बंका नदी पर बना पुल जर्जर हो गया था. पिछले वर्ष यह पुल टूट गया था. आवागमन चालू करने के लिए बड़ा पाइप व बालू बोरे में भरकर सड़क तैयार किया गया था. समय बीतने के साथ साथ बालू गिर रहा है. क्योंकि बोरा फट गया है. इस कारण गड्डा बन गया है . कभी भी यह पथ बंद हो सकता है. यह पुल दुर्घटना का भी गवाह बना चुका है. अबतक दर्जनों लोग घायल हो गये है.
वहीं तीन लोगों की मौत हो गयी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने जिला परिषद सदस्य नंदकुमार राम से मिलकर इस कार्य को पूरा कराने की मांग की, जिसके बाद जिप सदस्य श्री राम ने पलामू उपायुक्त से मिलकर मामले को अवगत कराया है. जिन गांवों के लोगों को इस पथ से आवागमन होता है हिसरा बरवाडीह, सिरमा, सोले, भुड़वा सहित आदि गांवों के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement