17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय का कमरा कम से कम छह फीट ऊंचा हो

मेदिनीनगर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मानक के अनुरूप शौचालय निर्माण के लिए सखी मंडल के सदस्यों एवं राज मिस्त्री का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. शहर के कोयल नदी तट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसमें मेदिनीनगर सदर, चैनपुर,पाटन व लेस्लीगंज के 40 राज मिस्त्री एवं 35 […]

मेदिनीनगर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मानक के अनुरूप शौचालय निर्माण के लिए सखी मंडल के सदस्यों एवं राज मिस्त्री का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.
शहर के कोयल नदी तट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसमें मेदिनीनगर सदर, चैनपुर,पाटन व लेस्लीगंज के 40 राज मिस्त्री एवं 35 सखी मंडल के सदस्य शामिल हुए. प्रशिक्षक कनक राज पाठक, छोटेलाल गुप्ता एवं मुकेश कुमार ने सखी मंडल के सदस्यों एवं राज मिस्त्री को मानक के अनुरूप शौचालय निर्माण के लिए विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि एक शौचालय निर्माण के लिए एक हजार ईंट, रूरल पेन, पांज बोरी सीमेंट, तीस सीएफटी बालू, आठ केजी छड़, सीट एक, दरवाजा एक, छ: सीएफटी गिट्टी, 10 फुट का पाइप, दो नल की जरूरत होती है.
शौचालय निर्माण के लिए जो तकनीकी जानकारी जरूरी है उसके बारे में प्रशिक्षण के दौरान बताया गया. दो लिच-पीट की गहरायी तीन फीट एवं उसकी दूरी भी तीन फीट होनी चाहिए. शौचालय का कमरा कम से कम छह फीट ऊंचा, साढ़े तीन फीट लंबा एवं तीन फीट चौड़ा होना चाहिए.
प्रशिक्षकों ने शौचालय निर्माण के बारे में पूरी जानकारी दी. बताया कि पलामू में यह पहली बार ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि सखी मंडल के सदस्य को प्रशिक्षित कर शौचालय निर्माण में उनका सक्रिय सहयोग लिया जा सके. प्रशासन का यह मानना है कि जब सखी मंडल की सदस्य शौचालय निर्माण में सक्रिय रूप से कार्य करेंगी तो शौचालय के महत्व को समझेंगी.
इस तरह लोग शौचालय का निर्माण कर उपयोग के प्रति जागरूक होंगे. बताया गया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला के तहत छह जुलाई को सखी मंडल के सदस्य एवं राज मिस्त्री को क्षेत्र भ्रमण कराया जायेगा. सात जुलाई को महत्वपूर्ण बातों की जानकारी देते हुए प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें